सोचा कुछ लफ़्ज़ों से खेलूं, पर अब दिमाग खाली-सा है,
सोचा खरीद लूँ कुछ लम्हे, पर नोट फटा जाली-सा है
हर लम्हा है एक खेल, है इसमें हार-जीत का क्या मतलब?
जो जीता वो तो नहीं सिकंदर, जो हारा गाली-सा है
है गाली बड़ी निराली, पर ये भेद नहीं समझे दुनिया
जो समझे उसके कानो को आलोचन भी ताली-सा है
कह दें सारे ही किस्से या कुछ को बेमौत मर जाने दें,
ऐसे तो सारे किस्सों का आकार एक प्याली-सा है
इन पैरों के नीचे से अब धरती है लगी फिसलने को
अपनी तो है वो दुनिया जिसमें हर पुलाव ख्याली-सा है
Thursday, July 22, 2010
Monday, July 19, 2010
नभ ढूँढें
एक हरियाली की चादर-सी आँखों ऊपर चढ़ जाती है
बरसों की प्यासी धरती को है नीर पिलाती जब बूँदें,
चल कूद पड़ें इस मेले में और भूल चलें इस दुनिया को,
छोडें अब आँचल वसुधा का, चल आज नया कोई नभ ढूँढें
बादल पर पाँव रखा तो शर्मा कर पानी हो जाना है,
चाँद और सूरज से परे ठिकाना और नया कोई अब ढूँढें,
जिस उपरवाले के पीछे इंसान बना खुद का दुश्मन,
उस के दर पर दस्तक देने का और ही कोई सबब ढूँढें
दुनिया तो चलती आई है, ऐसे ही चलती जाएगी,
है फेर समय का, हर कोई बस अपना ही मतलब ढूंढें,
चल पकड़ समय को बांधें, फिर न निकल कहीं अब जाने दें,
है मोल समय का जिन्हें वही हर रोज़ नया करतब ढूँढें
रुकने का यहाँ पर काम नहीं, जब तक सांसें चलती जायें,
इस दौड़-धुप में कौन भला अब हुआ कहाँ गायब ढूँढें?
छोडो इस आपाधापी को, सब चूल्हे-भाड़ में जाने दो,
डालो लिबास और चलो शहर में नया कहीं कोई club ढूँढें
सरकारी बस
(कवि: प्रदीप चौबे)
सरकारी बस थी
सरकती ना थी, बस थी
हमने conductor से कहा,
"दद्दा, मन में धूम्रपान की इच्छा जगी है,
आपकी कसम, बड़े ज़ोरों की तलब लगी है
एक-आध पी लूं?"
वो बोला, "फूट गयी है क्या? दीखता नहीं?
सामने साफ़-साफ़ लिखा है - धूम्रपान करना मना है"
हमने कहा, "मालूम है, पर एक बात बताइए दद्दा,
कानून क्या अकेले हमारे लिए ही बना है?
वो जो सबसे आगे बैठा, सुट्टे पे सुट्टे ले रहा है
गाडी से double धुआं तो वही दे रहा है,
उसे क्यूँ नहीं रोकते?"
Conductor बोला, "उसने मुझसे पूछा कहाँ था?
पूछता तो उसे भी रोकता,
आप नहीं पूछते तो आपको भी नहीं टोकता"
हमने कहा, "लेकिन ये तो बेईमानी है,
सरासर अन्याय है, कानून का मजाक है,
हमारे साथ पक्षपात है, यात्री-यात्री में भेदभाव् है,
जनता के साथ षड़यंत्र है"
वो बोला, "इतनी रेजगारी क्यूँ खर्च करते हो?
एक ही शब्द में बोलो लोकतंत्र है
लोकतंत्र यानी हमारी democracy,
जिसमें हर नागरिक जैसा चाहे करने को स्वतंत्र है
पीने वाला बीडी पी सकता है,
मैं उसे रोक सकता हूँ,
आप मुझसे धूम्रपान की आज्ञा मांग सकते हैं,
मैं आपको डाँट सकता हूँ,
आप मेरी complaint कर सकते हैं,
ऊपर वाला मेरे खिलाफ action ले सकता है,
Union मुझे बचा सकती है,
आपकी complaint रद्दी की टोकरी में जा सकती है,
आप court की शरण में जा सकते हैं,
जहाँ वकील cigarette तो क्या, आपकी चिता भी सुलगा सकते हैं
बस बाबूजी यही हमारा मंत्र है,
और आज़ादी का मूलमंत्र है,
यहाँ कोई भी फटीचर कानून का मजाक उड़ाने को स्वतंत्र है,
इसी का पहला और आखरी नाम लोकतंत्र है
लेकिन बाबूजी, बहस करने से क्या फायदा,
भाड़ में जाने दो कानून और कायदा,
ये सब बातें व्यवहार में निरर्थक हैं,
एकदम country हैं,
इस समय हम मामूली बस conductor नहीं,
इस सरकारी डब्बे के मुख्यमंत्री हैं
हमसे हाथ मिलाइए,
तलब ज्यादा लगी हो तो डिब्बी निकालिए
और एक क्या, २ cigarette सुलगाइए,
एक आप पीजिये, दूसरी हमें पिलाइए"
Subscribe to:
Posts (Atom)