जिस्म लटके हुए लाखों बूचड़खानों में
हुस्न वो चीज़ नहीं मिले जो दुकानों में
लचकती शाख से टप-टप टपकते फलों की धुन
नहीं सवाब वैसा फेरी की अज़ानों में
अब्र से आब गिरे तो खुदा की नेमत है
मुफ़्त बहता है पर shower से गुसलखानों में
पेट भरने को काफी है रोटी की दावत
दिल के दौरे को दावत दो दस्तर्ख्वानों में
जो कहें वो कम है, जो न कहें और भी कम
नबी न सही दखल रखते हैं फरमानों में
शौक़ तो सभी करें, ज़ौक़ पर होता है क़लील
शौक़िया शायर मिलें थोक पागलखानों में
कभी 'फुर्सत' में मिलो दिल्लगी तो बहुत हुई
दिल के लगने की कहानी कहें फिर गानों में
हुस्न वो चीज़ नहीं मिले जो दुकानों में
लचकती शाख से टप-टप टपकते फलों की धुन
नहीं सवाब वैसा फेरी की अज़ानों में
अब्र से आब गिरे तो खुदा की नेमत है
मुफ़्त बहता है पर shower से गुसलखानों में
पेट भरने को काफी है रोटी की दावत
दिल के दौरे को दावत दो दस्तर्ख्वानों में
जो कहें वो कम है, जो न कहें और भी कम
नबी न सही दखल रखते हैं फरमानों में
शौक़ तो सभी करें, ज़ौक़ पर होता है क़लील
शौक़िया शायर मिलें थोक पागलखानों में
कभी 'फुर्सत' में मिलो दिल्लगी तो बहुत हुई
दिल के लगने की कहानी कहें फिर गानों में