Friday, February 17, 2012

ग़ुरबत-ओ-मोहब्बत/Love and other disasters

मुझसे पहली से मोहब्बत मेरी महबूब ना मांग

मैंने समझा था कि तू है तो दरख्व्शां है हयात 
तेरा ग़म है तो ग़म-ए-दहर का झगड़ा क्या है
तेरी सूरत से है आलम में बहारों को सबात
तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रक्खा क्या है

तू जो मिल जाये तो तक़दीर नगूं हो जाये
यूं ना था मैंने फ़क़त चाहा था यूं हो जाये

और भी दुःख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा

अनगिनत सदियों के तारीक बहीमाना तिलिस्म
रेशम-ओ-अतलस-ओ-कमख्वाब के बुनवाये हुए

जा-ब-जा बिकते हुए कूचा-ओ-बाज़ार में जिस्म
ख़ाक में लिथड़े हुए, खून में नहलाये हुए

जिस्म निकले हुए अमराज़ के तन्नूरों से
पीप बहती हुई गलते हुए नासूरों से

लौट जाती है उधर को भी नज़र क्या कीजे
अब भी दिलकश है तेरा हुस्न, मगर क्या कीजे


और भी दुःख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा

मुझसे पहली से मोहब्बत मेरी महबूब ना मांग


Don't ask me to be your first love again, my love

I used to think that my life finds purpose in you
The pain of separation trumps all other sorrow
Your face imparts to this world all its lovely hues
What lies beyond your eyes, I just didn't wanna know

If I could make you mine I'd find my destiny
But it's not how I thought it was supposed to be

There are disasters bigger than my love for you
And elixirs beyond lips wet with honeydew

Countless centuries are witness to these tragedies
Spun in splendid shiny silks and rich in handiwork

Streets and marketplaces bustling with trade in bodies
Bathed in blood and covered in layers of dirt

Bodies burnt in ovens of festering sores
Pus streams oozing from decaying pores

Can't turn my eye from all these sights, what can I do?
Your beauty's still a shining light, but what can I do?


There are disasters bigger than my love for you
And elixirs beyond lips wet with honeydew

Don't ask me to be your first love again, my love


~ 'फैज़' (lost in translation)

हक़ीक़त-ए-हुस्न/Beauty and Being

खुदा ने हुस्न से इक रोज़ ये सवाल किया
जहां में क्यूँ ना मुझे तूने ला-ज़वाल किया
Beauty once posed this query to the prime mover
"Why couldn't you make my attraction last forever?"

मिला जवाब कि तस्वीरखाना है दुनिया
शबे-दराज़ अदम का फ़साना है दुनिया
Pat came the answer that this world is a picture-play
Men may die but the story goes on like night and day

हुई है रंगे-तगय्युर से जब नमूद इसकी
वही हसीं है हक़ीक़त ज़वाल है जिसकी
Winds of change have shaped and molded all that is
That which is ephemeral is the source of bliss

कहीं करीब था ये गुफ्तगू क़मर ने सुनी
फ़लक पे आम हुई अख्तर-ए-सहर ने सुनी
Word reached the moon as it was loitering nearby
Morning stars heard it as it spread around the sky

सहर ने तारे से सुनकर सुनाई शबनम को
फ़लक की बात बता दी ज़मीं के महरम को
The morning passed on this star-talk to the dewdrops
The gossip of the skies soon made its earthly stops

भर आये फूल के आंसू पयामे-शबनम से
कली का नन्हा-सा दिल खून हो गया ग़म से
Then flowers wept as they understood dew's message
Tiny buds bled their hearts out, oh what a carnage!

चमन से रोता हुआ मौसम-ए-बहार गया
शबाब सैर को आया था सोगवार गया
The sobbing springs left the Garden of Proserpine
Youth was a wanderlust, it left all but sanguine

~'इक़बाल' (lost in translation)

Tuesday, February 14, 2012

तू क्या है

कब मैंने ये सोचा था भला 
कहीं कोई तुझसी भी होगी 
इस समझदारों की दुनिया में
इक बावरिया मुझसी भी होगी

मैं बैरागी बनता था फिरता 
मन के दरिया में खेता नैया 
इस भोले-भगत को तूने darling
दो दिन में बना दिया कन्हैया 

समझ नहीं आता 
तू क्या है
नासमझ भी होना 
पर क्या बुरा है?

तू अक्स है मेरा मुझमें ही 
मैं बसता अब दो जिस्मों में 
Expert हो गया मैं भी अब
पागलपन की सब किस्मों में 

दिन में सूरज से जलता हूँ
और रात में तेरी यादों से
जब कहती तू पास आने को
लड़ता हूँ अपने इरादों से

अब किससे पूछूं 
की तू क्या है
मिलकर भी ना मिलती
ऐसी सज़ा है 

क्या किया है तूने मेरा हाल
खुद को भी दिया ये दर्द-ए-दिल
जी करे तुझमें गोते खाऊं
जब कहती है तू "आके मिल"

इस आग का तू ही fuel और 
तू ही पानी की धारा है
तेरी बाहों में मरना भी
जीने से ज्यादा गवारा है 

अब तू ही मुझे बता
की तू क्या है
दुआ का असर है या फिर
खुद ही दुआ है?

Thursday, February 09, 2012

न रहेगा NREGA

क्या रोज़-रोज़ ये रोज़गार को रो-रो के पीटें मत्था
क्यूँ लाइन लगाकर सरकार से खींचें बेरोज़गारी भत्ता
चलो UPSC में बैठें 
और बिना बात के ही ऐंठें
भले जेब में कौड़ी भी ना मिले, जग-ज्ञान मिलेगा अलबत्ता 

बेताल-पचीसी के माफ़िक ये परीक्षा भी है परी-कथा 
इसकी गलियों में भटकी रूहें घूमें बिन कपड़ा-लत्ता 
पर है इसका कुछ अलग मज़ा
हर रोज़ नज़र आती है क़ज़ा 
फ़र्ज़ी बुद्धिजीवी के लिए ये वही है जो है कलकत्ता 

GS की कहानी कहता है बूटा-बूटा, पत्ता-पत्ता 
किसी current event सा लगता है, जो गली में भौंके कोई कुत्ता 
जो संविधान घोल के पीता है
Hindu ही जिसकी गीता है 
वही शहद के भटके में छेड़ता है ये बरैयों का छत्ता 

न रहेगा इक दिन NREGA भी, जब बदलेगी अपनी सत्ता 
फिर और बनेंगी schemes करने को गरीबी की हत्या 
पर जेब भरेंगी खादी की 
जय बोल महात्मा गाँधी की!
और हम सारी स्कीमों को चाट मरेंगे बिन चूना-कत्था

Tuesday, February 07, 2012

Non-Sense

Ears to smell, nose to touch
You get my senses all mixed up
I hear with my tongue and I love the sound
I’m lonely though I’m in a crowd

I can't believe how I found you

I can't believe I'm a believer too
I can't believe you're what you are
I do believe you're way too far

Last night I saw you dressing down
I’d give my teeth to be around
I try and try but it’s no good
You think I lie, I think I should

My hands are empty, white and dry
I wave and you go by and by
The humor in my eyes is sad
I can foresee the times we had

What’s it to you? To me it’s you
I’ve heard this thing about warm guns too
But in the end it’s all a play
Just wish I could get through today

Monday, February 06, 2012

Submarine दुनिया हसीन

In brilliant briny blues and groovy glistening greens
चल चंद चमत्कार-से लम्हों को लें छीन 

Dive deep down, make our final surrender
दरियादिल भी पहुंचेगा ही एक दिन समंदर 

All life, strife, and the first wife took birth in here
यहीं सब सेरों को सवा क्या, मिले सवा सौ सेर 

Who knows what random cell first felt like growing a dick
इन गहराइयों का इतिहास ही है प्रागैतिहासिक 

Where night and day are naught but unreal terminology
वक़्त की तेज़ रफ़्तार भी बताती है बस मछली 

Where questions get simpler, and answers more tricky
गोरखधंधे के अनदेखे कोनों में दुनिया दिखी 

The ocean's heart hides priceless secret treasures unseen 
चल चंद चमत्कार-से लम्हों को लें छीन

Wednesday, February 01, 2012

ShankaRhyme vs VasudeVerse: Rap-o-calypse Now!


Rudra roars
I am the unborn
More pervasive than porn
All so-called seekers of salvation are obsessed with me
Rest assured, they will one day be blessed with me

Living is learning to live and learn
Wisdom is slightly harder to earn
It is my fear that makes men wise
But they worship Vishnu, what a fuckin surprise!

If you want to know what the future will be
The onlyest way to find out is, to still be
Your thirst for truth is a lust for life
But I am unknowing, the liberation from strife

All knowledge you seek is mere pretense
I'll swallow it whole, you and your intelligence
I'm that riddle you'll never solve:
What happens when flesh and bone dissolve?

Worship whoever you wish, who cares,
or just for kicks, replace those prayers with swears
Hari has the space to do duties divine,
Hara has the time to make all of you mine

These robots you make sure are smarter than you,
Which is why they'll kill you one day, themselves too,
The day it all ends, I'll dance in delight,
Each dog has its day, but I'm its night

Unlike nuclear bombs, I'll find you in your bunker,
When I piss on your dreams, you'll know my name is लघु-शँकर


Svayambhu saves
I am the first-born
Every sliver of life I adorn
The so-called seekers of salvation are 'fraidy cats,
Pointlessly pondering over the point of chasing rats

All joy may seem momentary to you,
But that's no reason to remain forever blue
Truth is whatever keeps you alive and kicking,
Trying to know the knower is needless nitpicking

Why do you care what the future will be?
This moment alone can set you free
Wisdom may yet be born in fear of death,
The wise still worship life to their dying breath

All the world's a stage, and you must act
The code of reality isn't meant to be cracked
It's a riddle that doesn't need to be solved
You'll find the answer when you're amply evolved

Worship whoever you wish, doesn't matter
Deities and demons are both dead in the water
Hari is the space you all find for yourselves
Hara is the time you waste on fairies and elves

Robots are your servants, just like you are mine
When they become masters, it's a sure sign,
you have screwed things up beyond repair
But I can always create you again from thin air

Never mind the Matrix, there will never be a Zion
When I maul the machines, they'll know my name is नारायण

Chill करो


Chill करो, जो कहे दिल करो
कभी-कभी लफ़्ज़ों की रेलगाड़ी signal तोड़ते हुए
समझ की पटरी से धड़धड़ा कर उतर जाती है
और एहसासों का courier दिल से ज़बान तक
पहुँचाने से पहले कहीं और पहुँच जाती है
यूं तो हर तिनके में तीरथ-सा कुछ महसूस होता है
मगर ना दिखता है ना आवाज़ उसकी आती है

छोड़ो मुल्लों-पंडों के पचड़े, खुदा को खुद में अब शामिल करो
थोड़ा chill करो

आजकल सुनने में आया है ये नादाँ इंसां
बिला-वजह ही इक दूसरे से डरने लगे हैं
अनदेखी क़यामत की अकाल तैयारी में
अभी से अपनी-अपनी तिजोरी भरने लगे हैं
वक़्त से तेज़-रफ़्तार ज़िन्दगी पकड़ने को
डर-डर के जीते-जीते, जीते-जी मरने लगे हैं

कल की फ़िक्र भी कर लेना, पहले आज को तो पूरा हासिल करो
कभी तो chill करो

कभी सोचा है की गर मौत ही ना हो तो फिर
इस तमाशा-ए-ज़िन्दगी की कीमत ही क्या है?
गुल का क्या शोक, इक दिन ख़ाक होगा गुलिस्तां भी
हकीक़त ला-ज़वाल जिसकी वो केवल हवा है
कहानी वही दिल के तारों को झन्नाती है
जिसका अंजाम अनजाने मोड़ पे अचानक छूटता है

अश्कों से नमकीं हंसी की मीठी हर महफ़िल करो
ज़रा-सा chill करो

यादों की बस्ती भी क्या घोर घनी होती है
इसकी राहों में कदमों के निशाँ ढूंढना आसान नहीं
मगर इस फ़िज़ूल के शहर में भटकने की आदत
जिसको ना हो वो कुछ हो ना हो इंसान नहीं
माज़ी के नीले समंदर में गोते खाते-खाते
डूबता जाता है यादों का सब सामान कहीं

गुज़रे कल में फिर से डुबकी लो और milk दुबारा spill करो
बस chill करो

अब देखो कहाँ शुरू किये, कहाँ पहुँच गए
जुस्तजू हो तो सफ़र ख़त्म कहाँ होता है
कल जो कल था वो आज आज है और कल फिर कल
यूं तो हर मोड़ पे मंजिल का गुमां होता है
चलते-चलते कहाँ पहुंचेंगे ये तो पता नहीं
मुसाफ़िर खुद अपना कारवाँ होता है

मंज़िल तो पाते ही गुम जाएगी, यादों में क़ैद रस्ते का thrill करो
थोड़ा chill करो