Saturday, July 29, 2006

सारे जग में कहीं नही है दूसरा हिन्दुस्तान

Probably the closest description of our beloved countrymen i've ever come across.Kudos to Javed Akhtar for the beautiful yet not overly emotional verse:

हम लोगों को समझ सको तो सम्झो दिलबरजानी
जितना भी तुम सम्झोगे उतनी होगी हैरानी
अपनी छतरी तुमको दे दें कभी जो बरसे पानी
कभी नये पैकेट में बेचें तुमको चीज़ पुरानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
थोडे अनाडी हैं थोडे खिलाडी
रुक रुक के चलती है अपनी गाडी
हमें प्यार चाहिये, और कुछ पैसे भी
हम ऐसे भी हैं, हम हैं वैसे भी
हम लोगों को समझ सको तो सम्झो दिलबरजानी
उलटी सीधी जैसी भी है अपनी यही कहानी
थोडी हममें होशियारी है थोडी है नादानी
थोडी हममें सच्चाई है थोडी बेइमानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
आंखों में कुछ आंसू हैं कुछ सपने हैं
आंसू और सपने दोनो ही अपने हैं
दिल दुखा है लेकिन टूटा तो नही है
उम्मीद का दामन छूटा तो नही है
हम लोगों को समझ सको तो सम्झो दिलबरजानी
थोडी मजबूरी है लेकिन थोडी है मनमानी
थोडी तू-तू मैं-मैं है और थोडी खींचातानी
हममें काफ़ी बातें हैं जो लगती हैं दीवानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

This is part of the newfound patriotism after two months away from homeland. A fullish travel diary type description of the sojourn is imminent, but somebody has got to help me get over my laziness. For those looking to write some devnagri font themsleves, download the software Baraha