Friday, June 17, 2011

सरकार गिरा दो

बेकार है ये सरकार, गिरा दो
बस एक नहीं दो-चार गिरा दो
इस भ्रष्ट-भूमि के हवनकुंड में
भ्रष्टों के खूं की धार गिरा दो

जनता को कौन जानता है?
सत्ता को बाप मानता है
इस कटी ज़बान के कांटे के
सर पे बस एक तलवार गिरा दो

हम जनता क्या, जनार्दन भी हैं
करते मान का मर्दन भी हैं
अपनी तो किसी को खबर नहीं
हर नेता का आचार गिरा दो

नेता मुंह में लेता है नोट
पर अपने से न डलता वोट
अब समय और वोट बचा के बस
उसके पुतले पे tar गिरा दो

इस देश का जाने क्या होगा,
परदेश क्या फिर से खुदा होगा?
इस सबकी चिंता कौन करे,
चलो सड़क से इश्तेहार गिरा दो

अब पुरुष बनेंगे महापुरुष
वही जनता को रखेंगे खुश
अनशन के खर्चे-पानी का
बस बटुए से सौ-हज़ार गिरा दो

अनशन तो एक बहाना है
अनबन को पूरा निभाना है
योगी-भोगी के बीच खड़ी
अंतिम ये भी दीवार गिरा दो

सत्ता तो सब की प्रेयसी है
इसीलिए तो democracy है
जवाबों के अभावों में
सवालों की बौछार गिरा दो

बेकार है ये सरकार, गिरा दो
बस एक नहीं दो-चार गिरा दो

Tuesday, June 07, 2011

Awake Asleep

The problem is the solution. That's not just a half-clever platitude, like many others I like. Really, the problem and its solution are identical, it's completely advaita. We create the problem to hide its solution, which exists as the manifest reality. We can feel it, but there are a million different ways to codify it, and those are the problems. To identify the solution, there's no alternative but to think like the creator. Not the big guy, just the person who created the specific problem. When you face a question, your ability to solve it depends entirely on how quickly you can grasp it's creator's intent. For that, you must necessarily believe that the solution has already been given to you in the garb of a problem.